पतंजलि गर्भनिरोधक गोली (Pregnancy Rokne ki Goli)

पतंजलि गर्भनिरोधक गोली नाम
पतंजलि गर्भनिरोधक गोली

 दोस्तों, आज मैं आपको जबरदस्त टिप्स देने जा रहा हूं। जैसा कि आप जानते हैं, आज मैं आपको पतंजलि गर्भनिरोधक गोली मार्केट में कहां मिलती है ? दोस्तों आजकल कई सारी महिलाएं अनचाही गर्भधारणा को रोकने के लिए प्रेगनेंसी रोकने की दवाई का सेवन करती है और इसी के कारण अक्सर उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है |

लेकिन कई सारे लोगों का आयुर्वेदिक दवाइयों पर ज्यादा भरोसा होने के कारण बहुत सारे लोग पतंजलि की गर्भनिरोधक गोली मार्केट में मिलती है या नहीं ? इस बारे में जानना चाहते हैं | इसलिए हम आपको बताते हैं कि यह गोली सच में मिलती है या नहीं गर्भनिरोधक गोली नाम एंड प्राइस

पतंजलि गर्भनिरोधक गोली मार्केट में मौजूद है क्या ?

पतंजलि गर्भनिरोधक गोली
पतंजलि गर्भनिरोधक गोली

जी नहीं दोस्तों पतंजलि ने अभी तक ऐसा कोई भी गर्भनिरोधक गोली नहीं बनाया है, जिससे कि अनचाही प्रेगनेंसी को रोका जा सकता है |

 मार्केट में कई प्रकार के गर्भ निरोधक गोलियां मौजूद है आप अनवांटेड 72 या आय पिल की टेबलेट का सेवन कर सकते हैं | प्रेगनेंसी रोकने की गोली को आपको सेक्स करने के बाद 72 घंटों के अंदर लेना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अगर आप यह गोली नहीं लेते हैं तो अनचाही प्रेगनेंसी हो सकती है | 

हो सके तो आपको अनचाही गर्भधारणा को रोकने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए | पतंजलि की गर्भनिरोधक गोली मार्केट में मौजूद ना होने की वजह से आपको यह कहीं नहीं मिलेगी |

यदि आपको कोई यह झूठा नाम बनाकर बेच रहा है, तो आपको इस दवाई के बारे में पतंजलि उत्पाद कंपनी को रिपोर्ट करना चाहिए | अभी तक कोई भी ऑफिशियल पतंजलि प्रेगनेंसी रोकने की टेबलेट मार्केट में नहीं आई है |

फर्टिलिटी एप गर्भ निरोधक टेबलेट कब ले

अब एप की मदद से आप अपनी फर्टिलिटी साइकिल पर नज़र रख रकते हैं. इसके लिए यूजर्स को हर रोज़ अपने तापमान का हिसाब रखना होता है.

पत्रकार हॉलि ग्रीग-स्पैल इस एप के बारे में बताती हैं, “सिर्फ़ तीस सेकेंड में पता चल जाता है कि कब मैं फर्टाइल हूं और कब नहीं. जब मैं फर्टाइल रहती हूं तब मैं यह तय कर सकती हूं कि मैं सेक्स करूं या ना करूं. या फिर सेक्स के लिए कंडोम का इस्तेमाल करूं

हॉलि ने अपनी किताब ‘स्विटनिंग द पिल’ के सिलसिले में गर्भ निरोध के हार्मोन्स पर सालों तक काम किया है.

नए तरह का पिल

दो तरह के गर्भनिरोधक गोलियां होती हैं. एक जिसमें एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन दोनों तरह के हार्मोन होते हैं.

ये दोनों ही हार्मोन महिलाओं में पाए जाते हैं लेकिन इसकी मात्रा बढ़ने के बाद ये अंडाशय से अंडाणुओं को निकलने से रोक देते हैं.

जिन महिलाओं में उच्च रक्तचाप और मोटापा की समस्या होती हैं, वे महिलाएं एस्ट्रोजेन नहीं ले सकती हैं.

शुक्राणु
पतंजलि गर्भनिरोधक गोली

इसलिए नए तरह के पिल में सिर्फ़ प्रोजेस्टेरोन होता है जिसे ‘मिनी पिल’ कहते हैं.

ये दोनों ही तरह के पिल 99 फ़ीसदी प्रभावी होते हैं.

फैक्लटी ऑफ़ सेक्सुअल एंड रिप्रोडक्टीव हेल्थकेयर की डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर सारा हार्डमैन का कहना है, “अगर एक हार्मोन के कारण कोई साइड इफेक्ट है तो कोई जरूरी नहीं कि दूसरे हार्मोन के साथ भी हो.”

मर्दों के लिए पिल

जितनी पुरानी महिलाओं की गर्भनिरोधक गोली है उतनी ही पुरानी मर्दों की गर्भनिरोधक गोली भी है लेकिन साइड इफेक्ट और फंड की कमी को लेकर होने वाली चिंताओं की वजह से यह कभी भी कारगर नहीं हो पाया है.

गर्भनिरोधक गोलियां
पतंजलि गर्भनिरोधक गोली

यूनिवर्सिटी ऑफ़ वोल्वरहैंपटन के शोधकर्ताओं ने उम्मीद जगाई है कि उनके पास इस दवा का सही फार्मूला है जो कारगर साबित होगा.

मर्दों के लिए गर्भनिरोधक इंजेक्शन

शुक्राणु
पतंजलि गर्भनिरोधक गोली

हाल में हुई जांच में पाया गया है कि मर्दों के लिए बनाई गई गर्भनिरोधक इंजेक्शन गर्भ रोकने में 96 फ़ीसदी प्रभावी है.

दो सौ सत्तर लोगों पर यह परिक्षण किया गया था. उन्हें दो हार्मोन की सूइंया हर आठ हफ़्ते पर दी गईं. एक प्रोजेस्टेरोन की और दूसरी टेस्टोस्टेरोन की अलग किस्म की.

छह महीने तक उनकी जांच करने पर पाया गया है कि उनके अंदर शुक्राणुओं की संख्या दस लाख से कम हो चुकी है.

पतंजलि गर्भनिरोधक गोली price

हालांकि गर्भपात के लिए कई महिलाएं 500 रुपये में मेलथा हे|

CONCLUSION आज हमने क्या सिखा

यदि आपको आज के हमारे इस पोस्ट  पतंजलि गर्भनिरोधक गोली पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या आई है या फिर आप हमें इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसका जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment