Mera Mobile Number kya hai – अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करें आसान तरीका free

Mera Mobile Number kya hai
Mera Mobile Number kya hai

Mera Mobile Number kya hai – अगर आपने कुछ दिन पहले ही एक ताजा स्मार्टफोन खरीदा है या फिर आपने new SIM ली है और अभी तक आपको अपना सिम नंबर याद नहीं हुआ है और आपसे कोई आपका नंबर पूछ रहा है लेकिन आपको अपना नंबर याद नहीं है तो ऐसे में आप क्या करोगे? करोगे तो कुछ नहीं लेकिन सोचोगे जरुर, की काश कोई ऐसी ट्रिक या तरीका होता है जिससे मैं अपना खुद का phone number देख सकता।

नंबर पता करने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। यह बिल्कुल फ्री है और एक दिन में कितनी भी बार Mera Mobile Number kya hai पता कर सकते हैं।

यदि आप फिलहाल इस स्तिथि में है तो घबराओ मत कोई बात नहीं, इसलिए की ये पोस्ट खासतौर पर आप ही के लिए है क्योंकि इस पोस्ट में मैं यही बताने वाला हूँ की एंड्राइड फोन में अपना खुद का Mera Mobile Number kya hai कैसे देखें, ताकि आप अपना नंबर याद ना रखने पर भी अपना मोबाइल नंबर फटाक से जान सको।

कुछ भूल जाते है या उन्हें याद नहीं रहता है या हो सकता है की उनके पास 3 से चार चार सिम है तो ऐसे में सभी नंबर्स को याद रखना आसान नहीं होता है। ऐसे लोगों के लिए ये पोस्ट उपयोगी साबित हो सकती हैं क्योंकि इस पोस्ट में बताये तरीके से वो कभी भी अपनी किसी भी सिम का नंबर जान सकते हैं।

अपना खुद का Phone Number USSD Code पता करें Mera Mobile Number kya hai

अपना जियो नंबर कैसे पता करें? Mera Mobile Number kya hai jio ka
1. MyJio ऐप इंस्टॉल करें।
2. MyJio ऐप खोलें और 'Sign in with SIM' पर क्लिक करें।
3. अब आप स्क्रीन में सबसे ऊपर अपना Jio नंबर देख सकते हैं।
अपना एयरटेल नंबर कैसे पता करें? Mera Mobile Number kya hai Airtel ka
फोन डायलर ऐप खोलें और इस USSD कोड को डायल करें: *282# और कॉल बटन पर क्लिक करें। आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर, आपको एक फ्लैश संदेश दिखाई देगा जिसमें आपका एयरटेल नंबर होगा, जिसमें लिखा होगा, “हाय, आपका मोबाइल नंबर। is: xxxxxxxxxx” अपना मोबाइल नंबर नोट करना न भूलें
अपना VI नंबर कैसे पता करें? Mera Mobile Number kya hai VI ka 
फोन डायलर ऐप खोलें और इस USSD कोड को डायल करें बस *111*2# और अपना वीआई सिम नंबर जानें

अपना खुद का Phone Number कैसे जानें, देखें या पता करें

इतना ही नहीं, अगर आप एंड्राइड यूजर है तो भी, और अगर आप iPhone या windows phone यूजर है तो भी आपके लिए ये पोस्ट उपयोगी है क्योंकि यहां एंड्राइड और आईफोन के अलावा विंडोज फोन में अपना Mera Mobile Number kya hai देखने का तरीका भी बताया गया हैं।

एंड्राइड फोन में अपना फोन नंबर कैसे देखें

एंड्राइड फोन में अपना खुद का Mera Mobile Number kya hai देखने का तरीका अलग-अलग फोन में अलग-अलग है हालांकि अधिकतर एंड्राइड devices में खुद का phone number पता करने के लिए आप इस तरीके को फॉलो कर सकते हैं। इससे आप 3 या 4 क्लिक में अपनी किसी भी कंपनी की sim का number देख सकते हैं इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1: सबसे पहले अपने फोन में Settings आइकॉन पर क्लिक करें। (स्क्रीनशॉट के अनुसार!)

Step 2: अब सेटिंग लिस्ट को नीचे तक scroll down करें और About Phone आप्शन पर click करें।

find phone number
Mera Mobile Number kya hai

Step 3: About phone पर क्लिक करने के बाद Status पर क्लिक करें।

Step 4: अगली स्क्रीन में, एक आप्शन को देखें जो SIM Card से संबंधित है उदाहरण के तौर पर जैसे नीचे वाले स्क्रीनशॉट में SIM Card Status आप्शन पर क्लिक करें।

find phone number
Mera Mobile Number kya hai

Step 5: अगर आपका फोन डबल sim वाला है तो उस SIM को सेलेक्ट करें जिसका number आप देखना चाहते है बस सिम सेलेक्ट करने पर आपको उसी स्क्रीन पर नीचे My Phone Number आप्शन के सामने अपना नंबर दिख जायेगा।

और अच्छी तरह आप इस स्क्रीनशॉट की मदद से समझ सकते हैं!

एंड्राइड फोन में अपना Phone Number कैसे पता करें
Mera Mobile Number kya hai

इस तरह आप आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल में अपना खुद का phone number देख सकते है चाहे आपकी SIM airtel, idea, reliance जो भी इस तरह आप एंड्राइड फोन में अपना number जान सकते हैं।

iPhone में खुद का Phone Number कैसे देखें

आईफोन में अपना फोन नंबर देखना बहुत आसान है आप 2 या 3 क्लिक में आसानी से अपना number देख सकते हैं इसके लिए आप इन पॉइंट्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने फोन में Settings icon पर click करें।
  2. Scroll down करें और Phone पर tap करें।
  3. अगली स्क्रीन पर टॉप में आपका number दिखाई दे रहा होगा।
iPhone में अपना Phone Number कैसे देखें
Mera Mobile Number kya hai

इस तरह आप अपने iPhone में अपना खुद का number जान सकते हैं!

अगर आपने नया मोबाइल नंबर लिया है और आपको याद नहीं हो रहा है तो दिक्कत की कोई बात नहीं है। इसे याद करने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। धीरे-धीरे याद हो जाएगा। आपका मोबाइल अगर आपके पास है और आप अपना नंबर किसी को देना चाहते हैं, नबंर भूल गए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है।

अपने फोन में सिर्फ एक नंबर डायल करके अपना नंबर पता कर सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री। आप जितनी बार चाहें उतनी बार यह नंबर चैक कर सकते हैं। इसके लिए कभी कोई चार्ज नहीं देना है। तो आईये हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।

अगर आपका नंबर एयरटेल का है तो अपने फोन से *121# डायल करना होगा। इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे इनमें से माय नंबर का विकल्प चुनें। आपका नंबर आपके फोन की स्क्रीन पर होगा। आइडिया का नंबर पता करने के लिए अपने आइडिया नंबर से *121*4# डायल करें। इसके बाद कई ऑप्शन आएंगे।

इनमें से माय अकाउंट के लिए 5 लिखकर रिप्लाई करें। इसके बाद एक बार फिर ऑप्शन आएंगे। इसमें माय नंबर के लिए 2 डायल करें। एयरसेल का नंबर पता करने के लिए *131# डायल करें। बीएसएनएल का नंबर पता करने के लिए *99# डायल करें। वोडाफोन का नंबर पता करने के लिए *111*2# या *8888# डायल करें। इसके अलावा 164 पर कॉल करके भी अपना नंबर पता कर सकते हैं।

रिलायंस जियो का नंबर पता करने के लिए *1# डायल करें अगर इस पर नहीं दिखाता है तो रिलायंस जियो ऐप डाउनलोड कर लें। टाटा डोकोमो का नंबर पता करने के लिए *580# डायल करें। वीडियोकॉन का नंबर पता करने के लिए *1# डायल करें। यूनिनॉर और टेलिनॉर के लिए *1# डायल करें। एमटीएनएल का नंबर पता करने के लिए *1# डायल करें।

CONCLUSION आज हमने क्या सिखा

यदि आपको आज के हमारे इस पोस्ट Mera Mobile Number kya hai अपना खुद का मोबाइल नंबर कैसे पता करें पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या आई है या फिर आप हमें इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसका जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।

लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर

Leave a Comment