Nai Passbook ke Liye Application :- यदि आपकी पुरानी Passbook खो या भर गई हैं तो नई Passbook के लिए Application यहाँ से लिखें।
सबसे पहले हम यह जानेंगे कि यदि बैंक की पासबुक खो गई हो या भर गई है तो नई पासबुक बैंक से कैसे प्राप्त कर सकते हैं। इसके पश्चात हम आपको नई पासबुक बनाने के लिए एप्लीकेशन को हिंदी में लिख कर बताएंगे।
Table of Contents
Bank से नई Passbook कैसे बनवाये?
- यदि आपकी पुरानी पासबुक कहीं गिर गई हो और वह खो गई हो अथवा किसी भी कारण से आपकी बैंक पासबुक खो गई हो तो सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर एक शिकायत पत्र देना होगा।
- नजदीकी थाने में बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन देने के पश्चात आपको अपनी बैंक शाखा में जाकर एक एप्लीकेशन देना होगा कि आपकी बैंक पासबुक खो गई है अतः मेरे खाते से इस समय कोई लेन-देन ना की जाए।
- इसके पश्चात आपको नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिख कर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा कर दें जिससे जल्द से जल्द आपको आपके खाता संख्या पर एक नई पासबुक मुहैया करा दी जाए।
- यदि नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिख कर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा कर रहे हैं तो आपके पास आपका पैन कार्ड आधार कार्ड एवं तीन पासपोर्ट साइज की फोटो अवश्य होनी चाहिए जिससे आपके खाते पर नई पासबुक जारी करने में किसी भी प्रकार की समस्या ना पैदा हो
Nai Passbook ke liye Application (नई पासबुक के लिए एप्पलीकेशन)
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक की शाखा का नाम :- यहाँ पर अपने बैंक शाखा का नाम लिखें
विषय – नई Passbook के लिए Application
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मेरा दुर्भाग्यवश Passbook खो गया है(यहां पर अपने पासबुक खोने का कारण बताएं) ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते पर एक नई पासबुक प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा।
दिनांक :- DD-MM-YYYY ( अप्लीकेशन जमा करने की तारीख को लिखें)
आपका खाताधारक
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपनी sign करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY
Bank Application in Hindi
-
नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
यदि आपको Nai Passbook ke liye Application लिखना है तो आप हमारे लेख के माध्यम से लिख सकते हैं।
-
नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन जमा करने के कितने दिन बाद नई पासबुक मिल जाती है?
नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिख कर जमा करने के पश्चात आपको 2 या 3 दिन में नई पासबुक मिल जाएगी।
-
नई पासबुक बनवाने के लिए किन-किन कागजों की आवश्यकता पड़ती है?
नई पासपोर्ट बनवाने के लिए आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और पुरानी पासबुक की आवश्यकता पढ़ती है।
CONCLUSION आज हमने क्या सिखा
यदि आपको आज के हमारे इस पोस्ट Nai Passbook ke Liye Application पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या आई है या फिर आप हमें इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसका जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे