ओकासेट टैबलेट (Okacet Tablet in Hindi) — ओकासेट टैबलेट का उपयोग गले एवं नाक में होने वाली खुजली, आंख से पानी निकलना, बहती नाक एवं काफी लंबे समय तक पित्ती और एलर्जी राइनाइटिस जैसी बिमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। यह टैबलेट हिस्टामाइन के मार्ग को रोककर राहत दिलाता है। हिस्टामाइन खुजली, सर्दी, छींकने और ऐसी ही अन्य प्रतिक्रियाओं के लिए एलर्जी को पैदा करने के जिस स्थिति की आवश्यकता होती हो उसको तैयार करना है।
आपको यह दवा बिना डॉक्टर से परामर्श के नहीं लेना चाहिए। डॉक्टर द्वारा बताए गयी डोज और समय पर ही दवा का सेवन फायदेमंद होता है। आगे लेख में ओकासेट टैबलेट (Okacet Tablet in Hindi) के बारे में आपको पूरी जानकारी देने जा रहे है तो आइये शुरू करते हैं इस लेख को —
Table of Contents
ओकासेट टैबलेट क्या है — What is Okacet Tablet ?
ओकासेट टैबलेट का इस्तेमाल कुछ विशिष्ट बिमारियाों जैसे कि नाक या गले में खारिश या खुजली होना, लगातार नाक बहना, आँखों से पानी आना, पित्ती की दिक्कत होना, राइनाइटिस जैसी बीमारियाँ एवं ऐसी अन्य ऐलर्जीयों में किया जाता है। ऐसी समस्याओं के लिए हिस्टामाइन जिम्ममेदार होता है।
हमारे शरीर में हिस्टामाइन तत्व जो तब उत्पन्न होता है, जब भी हमें कोई चोट लग जाती है, और यह टैबलेट बनने से रोकता है और हमें आराम दिलवाता है। हिस्टामाइन आपके शरीर में खुजली, ज़काम, छींखना और इसकी तरह की अन्य ऐलर्जी को उत्पन्न होने में एक अहम यौगिक होता है।
इस दवा के बहुत ज्यादा दुष्प्रभाव नहीं है क्योंकि यह दूसरी पीढ़ी के एंटीहिस्टामाइन हैं। किन्तु आप इसका इस्तेमाल करेंगे, तो कुछ आम साइड-इफ़ेक्ट आप महसूस करेंगे ही। जैसे ज़्यादा नींद आना, उल्टी, पेट दर्द, दस्त एवं थकान होना।
यदि आप इस दवा का प्रयोग कर रहे हैं और आपको इसके प्रयोग के बाद अनिद्रा, पेशाब करते समय कोई समस्या, दिखने में दिक्कत, अनियमित दिल की धड़कन जैसे लक्षण महसूस करते हैं, तो आपको तुरन्त अपने चिकित्सक से परामर्श लेनी चाहिए।
गर्भवती महिलाओं को इस दवा को लेने से परहेत करना चाहिए, क्योंकि यह गर्भ में शिशु पर विपरीत असर भी डाल सकती है।
ओकासेट टैबलेट बनाने वाली कम्पनी — Okacet Tablet Manufacturing Company
- दवा के निर्माता : सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd)
- चिकित्सीय संरचन: सेट्रिजीन (Cetrizine)
ओकासेट टैबलेट के फायदे — benefits of Okacet Tablet in hindi
ओकेसेट टैबलेट का उपयोग निम्न लक्षणों और बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है।
- एलर्जी के लक्षण (Allergy symptoms)
- खुजली (Itching)
- सर्दी (Cold)
- दस्त(diarrhoea)
- शुष्क मुँह (Dry mouth)
- त्वचा की एलर्जी (Skin allergies)
- छींक आना(Sneezing)
- पित्ती (Urticaria)
- गीली आखें (Watery eyes)
ओकासेट टैबलेट के उपयोग — Uses of Okacet Tablet
निम्न परिस्तिथियों में ओकासेट टैबलेट का प्रयोग किया जा सकता है —
- अर्टिकेरिया (Utricaria) – Okacet Tablet इस्तेमाल आर्टिकेरिया से सम्बंधित पुरानी चमड़ी के उपचार के लिए किया जाता है।
- अलर्जिक रैनिटिस (Allergic Rhinitis) – ओकासेट टैबलेट (Okacet Tablet) अर्थात सिट्रीज़ीन का प्रयोग मौसम के अनुसार हुए और लम्बे समय तक चल रहे राइनाइटिस से जुड़े लक्षणों के उपचार के लिए होता है।
- छींक – यह प्राकृतिक प्रक्रिया है यह तब होती है जब हमारा शरीर सांस लेते सयम किसी भी आती हुई नयी चीज़ को शरीर में प्रवेश नहीं होने देती है और उसे तुरन्त बाहर फेंक देती है। छींक (Sneezes) को ऐलर्जी की श्रेणी में रखा गया है। और यह दवा छींक को आने को रोकने में सहायता करती है।
- बहती हुई नाक (Runny Nose) – इस टैबलेट का प्रयोग बहती हुई नाक से हमें राहत दिलाने के लिए किया जाता है।
ओकासेट टैबलेट को लेने में बरती जाने वाली सावधानियाँ: Precautions to take Okacet Tablet in hindi
- इस दवा को लेते ही आपके शरीर में कई तरह की प्रतिक्रियाएँ भी पैदा हो सकती हैं और यह प्रतिक्रियाएँ प्रत्येक व्यक्ति में अलग—अलग हो सकती हैं। इस दवा को लेते समय, आपको सतर्क रहना चाहिए।
- यदि आप शराब पीते हैं या किसी प्रकार का नशा करते हैं तो इस दवा को लेने के दौरान इससे दूरी बनाकर रखें।
- यदि आपको इसमें प्रयोग की गई सामग्री से आपको ऐलर्जी हो, तो आप इस दवा को ना लें।
- यदि आप प्रेगंनँट या गर्भवती हैं, तो इस दवा का प्रयोग न करें। या फिर अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ही लें।
- यदि आप स्तनपातन करवाती हैं तो इस दवा के प्रयोग से बचें।
- आपको गुर्दे या लिवर से सम्बंधित कोई भी रोग है तो आप बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का प्रयोग न करें।
ओकासेट टैबलेट के दुष्प्रभाव: Side Effects of Okacet Tablet in hindi
दूसरी पीढ़ी के एंटीहिस्टामाइन होने के कारण इस दवा के अधिक दुष्प्रभाव नहीं हैं। फिर भी हम नीचे कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स बताने जा रहे हैं जो इस दवा को लेने से हो सकते हैं।
- उल्टी
- अनिद्रा
- धुंधली दृष्टि
- मुँह सूख जाना
- दस्त लगना
- अनियमित दिल का धड़कना
- पेट में दर्